इटारसी। शहर के सात टीकाकरण केन्द्रों (vaccination centers) पर 28 जुलाई बुधवार को टीकाकरण होगा। कल के लिए 3400 वैक्सीन मिली हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुसार 8 टीकाकरण केन्द्र हैं जिनमें दो सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
(St. Joseph’s Convent School)परिसर में ही बनाये हैं। यहां 500 कोविशील्ड और 400 कोवैक्सीन लगायी जाएगी। हाल ही में बने अग्रवाल भवन सब्जी मंडी के टीकाकरण केन्द्र पर 3 सौ कोविशील्ड, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 4 सौ कोविशील्ड, यूपीएससी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर में 700 कोविशील्ड, नूर हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 4 सौ कोविशील्ड, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 3 सौ कोविशील्ड, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में 4 सौ कोविशील्ड लगायी जाएगी।