कल क्वार्टर फाइनल में केसीसी-किंग्स, सिंध-विल्स, अखंड भारत-वीर शिवाजी, भारतीय-बाल्मीकि में मुकाबले

कल क्वार्टर फाइनल में केसीसी-किंग्स, सिंध-विल्स, अखंड भारत-वीर शिवाजी, भारतीय-बाल्मीकि में मुकाबले

  • – चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट में कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले
  • – समय पर टीम नहीं पहुंचने से बिना खेले भारतीय क्लब को दो अंक
  • – महावीर, विल्स, बिरसा मुंडा, केसीसी और अखंड भारत ने जीते मैच

इटारसी। चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला ही मैच बिना खेले भारतीय क्लब ने दो अंक हासिल कर लिए। टीम का मैच संत शिरोमणि क्लब से था जो समय से मैदान पर नहीं पहुंची और भारतीय क्लब को बाय देकर दो अंक प्रदान कर दिये। प्रतियोगिता का दूसरा मैच रोमांचक रहा।

लगातार बदलते परिदृश्य में आखिरकार महावीर क्लब को संत रविदास क्लब पर 5 रनों की जीत मिली। महावीर क्लब ने 78 रन बनाये थे, जवाब में संत रविदास क्लब 73 रन ही बना सकी। महावीर क्लब के शोभित जैन 20 गेंद पर 40 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिये। तीसरा मैच बाल्मीकि क्लब और विल्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए बाल्मीकि क्लब ने 75 रन बनाये। विल्स क्लब ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के आकाश यादव 10 गेंद 15 और 4 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चौथा मैच बिरसा मुंडा इलेवन और चाणक्य इलेवन के मध्य खेला गया। बिरसा मुंडा ने 8 ओवर में 80 रन बनाये लेकिन चाणक्य इलेवन केवल 71 रन ही बना सकी। बिरसा मुंडा के विपुल को 23 गेंद पर 35 रन और दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना। पांचवा मैच गुर्जर क्लब और केसीसी क्लब के मध्य खेला गया। गुर्जर क्लब ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाये। जवाब में केसीसी ने लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से मैच जीत लिया। 11 गेंद पर 18 रन तथा 3 विकेट लेकर सन्नी मैन ऑफ द मैच रहे। अंतिम मैच अखंड भारत निर्माता और बी बॉयज क्लब के मध्य खेला गया। इसे अखंड भारत निर्माता ने 7 विकेट से जीता। 20 गेंद पर 40 रन बनाकर सौरभ चौधरी मैन ऑफ द मैच रहे।

आंखों देखा हाल राकेश पांडेय ने सुनाया, स्कोरर मोहित वलेचानी और इमरान रहे तथा अम्पायर कुलदीप रघुवंशी, उत्तम खाड़े, हरीश हनोतिया थे। आज सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी, अनिल मिहानी, अनिल राठी, पार्षद राहुल प्रधान, संजीव अग्रवाल, रोहित सक्सेना, दिनेश उपाध्याय, नीतेश ठाकुर जवाहर राजपूत सहित करणी सेना के सदस्य बतौर अतिथि मौजूद रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!