कल आयुध निर्माणी में मजदूर संगठन मनाएंगे ब्लैक डे

कल आयुध निर्माणी में मजदूर संगठन मनाएंगे ब्लैक डे

इटारसी। एम्पलाइज यूनियन, आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस, आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ एवं स्वतंत्रत मजदूर यूनियन संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले आर्डनेंस फैक्ट्री (ordnance factory) इटारसी के कर्मचारी 8 जुलाई को आयुध निर्माणी इटारसी में ब्लैक डे मनायेंगे। इसकी सूचना उनहोंने एक पत्र के माध्यम से जीएम को दे दी है।
संयुक्त मोर्चा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यूनियन के महासंघों एआईडीईएफ, आईएनडीडब्ल्यूएफ, बीपीएमएस एवं एनपीडीईएफ के संयुक्त निर्देशानुसार केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक रक्षा सेवायें अधिनियम 2021 संबंधी आदेश जारी करने के विरोध में देश की सभी आयुध निर्माणियों में 8 जुलाई को अखिल भारतीय स्तर पर ब्लैक डे मनाने का निर्णय लिया है।
ईम्पलाइज यूनियन के महासचिव अनिल कुमार पटेल (General Secretary Anil Kumar Patel), आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस के महासचिव रूपेन्द्र सिंह (General Secretary Rupendra Singh), आयुध निर्माण कर्मचारी संघ के महामंत्री कुलदीप चौधरी (General Secretary Kuldeep Choudhary) और स्वतंत्र मजदूर यूनियन के महासचिव जितेन्द्र कुमार पठारिया (General Secretary Jitendra Kumar Patharia) ने बताया कि इस निर्णय के अनुसार इटारसी में भी उपरोक्त सभी संगठन निर्माणी में प्रवेश करते समय प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक ब्लैक बैज लगाकर, काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शित करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!