सांसद तनखा की पहल पर ऑक्सीजन बैंक बनेगा

Post by: Poonam Soni

रोटरी और इनरव्हील क्लब को मिलेंगे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इटारसी। सांसद तनख़ा की पहल पर ऑक्सीजन बैंक बनेगा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा (MP Vivek Krishna Tankha) (पूर्व रोटरी गवर्नर) के सहयोग से इटारसी में ऑक्सीजन बैंक की स्थापना रोटेरियन रमेश के साहू एडवोकेट के निवेदन पर की जा रही है, जिसकी स्वीकृति की सूचना श्री तनखा के ओएसडी बलदीप मैनी के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है। रोटेरियन साहू ने बताया कि सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा ने 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रोटरी क्लब को एवं 2 इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी को इस प्रकार 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वीकृत किए हैं, जिससे इटारसी में ऑक्सीजन बैंक बनाया जाएगा और संचालन रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज गोयल (President Pankaj Goyal) एवं इनरव्हील अध्यक्ष सविता आर साहू (Innerwheel Chairman Savita R Sahu) ने रोटरी परिवार के स्तंभ श्री तनख़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा में समर्पित दोनों क्लबों के संयुक्त प्रयास से ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों को कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। तीसरी कोविड-19 आशंका के चलते ऑक्सीजन बैंक इटारसी के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!