वन महोत्सव (Forest Festival) पर बेहतर स्वास्थ्य हेतु ऑनलाइन जानकारी दी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (National Council for Science and Technology Communication) नई दिल्ली एवं साइंस सेन्टर ग्वालियर के बैनर तले यश 2021 ईयर ऑन अवेयरनेस साइंस एंड हेल्थ का वर्चुअल आयोजन सनराइज पब्लिक स्कूल इटारसी (Sunrise Public School Itarsi) से किया गया। आयोजन में होशंगाबाद एवं सिवनी जिले के 50 से अधिक स्कूलों के 100 से अधिक शिक्षक एवं बच्चों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रदेश सचिव संध्या वर्मा (State Secretary Sandhya Verma) ने कहा कि यस कार्यक्रम के तहत होशंगाबाद एवं सिवनी जिले ने मिलकर विषय का चुनाव किया। छोटे-छोटे पौधों की महत्ता एवं प्रकृति की भूमिका हमने जानी। मास्क नहीं लगाना तीसरी लहर को आमंत्रित करना है। मुख्य अतिथि डॉ. साराभाई लैंड एंड रिसोर्स यूज सर्वे भारत सरकार नई दिल्ली ने कहा कि यदि वन नहीं होते तो कुछ भी नहीं होता तथा विज्ञान जागरूकता के महत्व को समझाया। बीएल मलैया जिला समन्वयक होशंगाबाद ने बताया कि यह आयोजन होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के मार्गदर्शन में चल रहा है।
डॉ. सुनील दुबे (Dr. Sunil Dubey) वैज्ञानिक सलाहकार उदयपुर राजस्थान ने बताया कि मध्य प्रदेश का 25 परसेंट के ज्यादा एरिया फॉरेस्ट से कवर है, जो कि देश में सर्वाधिक है, बिना वन के हम अधूरे हैं। इसी के साथ औषधीय पौधे धावड़ा, अचार, तेंदू, महुआ, कड़वा सलई, हल्दू, अश्वगंधा, अडूसा, सफेद मुसली, वज्रदंती, कलिहारी, अमलतास, ग्वारपाठा, सर्पगंधा, मरोड़ फली, आंवला, चिरमिरा, सहजन, गोखुरू, शतावर आदि का उपयोग सरल तरीके से बताया। डीएफओ होशंगाबाद लालजी मिश्रा ने बताया कि सन् 1950 के दशक में सूखा और अकाल जैसी स्थिति हो गई थी जिससे वर्षा नहीं हो रही थी। इस कारण प्रतिवर्ष महोत्सव मनाया जाता है। सभी आमजन जन्मदिवस पर एक-एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। बिना ऑक्सीजन के हमारा जीवन कितना महत्वपूर्ण है हमने कोरोना महामारी के दौरान जाना है।
डॉ. गरिमा यादव विज्ञान संचारक अमेठी उत्तरप्रदेश ने कहा कि यदि वनों का संरक्षण नहीं होगा तो ऑक्सीजन की कमी होगी। इस आयोजन में शाजापुर जिला समन्वयक ओपी पाटीदार, नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय सिवनी के प्राचार्य पीएन वारेश्वा तथा कुछ समय के लिए सिवनी जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आभार जिला समन्वयक सिवनी विजय शुक्ला ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!