इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी का नव वर्ष व्यापारी मिलन समारोह कल शनिवार 6 जनवरी को जगदंबा मैरिज गार्डन इटारसी में रात्रि 8 बजे से अयोजित किया जाएगा जिसमें व्यापारी अपनी समस्यायों और आगामी कार्ययोजना को को लेकर चर्चा करेंगे।
इटारसी नगर की व्यापारिक संस्था संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शनिवार रात्रि 8 बजे से जगदंबा मैरिज गार्डन में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। 1 दिसंबर 2023 से सदस्यता अभियान चलाया था जिसमें सभी व्यापारियों ने मिलजुल कर लगभग 1000 की सदस्यता पार कर ली है।
इन विषयों पर होगी चर्चा
- कच्ची दुकानों से पक्की करने का प्रयास
- नगर पालिकाओं की दुकान के मरम्मत की अनुमति का प्रयास
- जवाहर मार्केट के 65 दुकानों की समस्या को हल करना
- बाजार क्षेत्र में पार्किंग समस्या
- इटारसी स्वच्छ अभियान में सहभागिता
- पुरानी इटारसी क्षेत्र में सुलभ कॉम्प्लेक्स की समस्या
- जनहित के कार्यों में व्यापारियों की भागीदारी
- राधा कृष्ण मार्केट की दुकानों की जर्जर हालत एवं रोड की समस्या