कोरोना दिवंगतो को व्यापारियों ने आधा दिन बाजार बंद रखकर दी श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

इटारसी। देश दुनिया में व्याप्त कोरोनावायरस(Corona virus) ने शहर इटारसी से भी कई प्रसिद्ध और जाने-माने सितारे छीन लिए है। कोरोनावायरस से जान गवाने वाले शहर के जनप्रिय चिकित्सक डॉ. एन एल हेड़ा(Dr. NL Heda) से लेकर समाजसेवी देवेंद्र जैन(Social worker Devendra Jain) व्यापारी सतीश जैन(Businessman satish jain) सहित दर्जनों लोगों का असमय जाना शहर के लिए अपूरणीय क्षति हो गया है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शहर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे(Pramod Pagare) ने मंगलवार शाम शहर के व्यापारियों से निवेदन किया था कि सभी व्यापारी भाई बुधवार सुबह आधे दिन बाजार बंद रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दें। श्री पगारे के निवेदन पर शहर के व्यापारी भाइयों ने भी पूर्ण सहयोग किया एवं बुधवार दोपहर 12:00 बजे सभी ने अपने अपने संस्थान एवं दुकानें खोली। शहर के लगभग 80% व्यापारियों ने इस निवेदन को मानकर सभी दिवंगत आत्माओं के श्री चरणों में अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, श्री पगारे ने सभी व्यापारीयों का निवेदन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!