ट्रैफिक पुलिस ने दी हिदायत, नाबालिग नहीं चलाएं आटो, संदिग्ध की सूचना पुलिस को दें

ट्रैफिक पुलिस ने दी हिदायत, नाबालिग नहीं चलाएं आटो, संदिग्ध की सूचना पुलिस को दें

इटारसी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने आज आटो चालकों (Auto Drivers) की मिल रही शिकायतों को लेकर सभी आटो चालकों की एक बैठक विश्राम गृह (Rest House) परिसर में लेकर उनको हिदायत दी और ट्रैफिक (Traffic) के नियमों का पालन करते हुए आटो चलाने को कहा। आटो चालकों को वर्दी पहनने, बिना नशा किये वाहन चलाने, नाबालिग के हाथ में आटो नहीं देने, बाजार में आटो नहीं ले जाने सहित कई हिदायतें दी हैं।

बैठक में यातायात प्रभारी सुनील घावरी (Sunil Ghavri) ने बताया कि एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के निर्देश पर यह बैठक ली गई है। बैठक में सभी ऑटो चालकों को कहा है कि यातायात नियमों का सही से पालन किया जाये, नाबालिकों से ऑटो नहीं चलवाया जाए, जो भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये उसकी सूचना पुलिस को दें या स्वयं उसे ऑटो से थाने लेकर आयें। वर्दी पहनकर ही ऑटो को चलायें, ऑटो स्टैंड (Auto Stand) पर ही ऑटो को खड़ा करें बाजार में ऑटो नहीं लेकर जाये, अगर कोई भी ऑटो बाजार की सड़कों पर नजर आता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जायेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!