बीआरसी ने किया कक्षा पांचवी और आठवी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बीआरसी ने किया कक्षा पांचवी और आठवी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

इटारसी। विकासखंड स्रोत समन्वयक आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने आज कक्षा पांचवी और आठवी की परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। कक्षा 5 वी एवं 8 वीं की पुन: परीक्षा 2023-24 गत 3 जून से 8 जून तक चलेंगी। आज 7 जून 2024 को कक्षा 8 संस्कृत भाषा की परीक्षा संचालित हुई। परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Itarsi) में कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वीं में 61 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

परीक्षा केन्द्राध्यक्ष सुरेश चिमानिया (Suresh Chimania) एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष कृष्णा शर्मा (Krishna Sharma) विशेष सहयोग जनशिक्षक रितु अग्रवाल (Ritu Aggarwal), आदित्य बड़कुर (Aditya Barkur), महेश रायकवार (Mahesh Raikwar) सहयोगी राजेन्द्र चौरे (Rajendra Chaure), सविता चौरे (Savita Chaure), नंदा सोहणी (Nanda Sohani), कविता उपाध्याय (Kavita Upadhyay), समीक्षा जैन (Samiksha Jain) आदि जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकों का सहयोग रहा है। आज बीआरसी आनंद शर्मा, जनशिक्षक राम भरोस यादव, रितु अग्रवाल ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!