पिपरिया। पुलिस (Police) ने इस वर्ष के अपहरण के 8 प्रकरणों में से छह को हल करके अपहृत की तलाश करने में सफलता हासिल की है। इनमें चार प्रकरण में दुष्कर्म और पास्को एक्ट (Pasco Act) के प्रकरण शामिल हैं। पुलिस को 21 मई 2024 को फरियादी निवासी शोभापुर रोड (Shobhapur Road) पिपरिया (Pipariya) ने प्राथमिकी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई थी कि इसकी नाबालिक लड़की को अज्ञात आरोपी बहला-फुसला कर ले गया था जिसे 27 मई 2024 को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया था।
विवेचना के दौरान प्रकरण में अभियुक्त गुमशुदा बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, घर में शरण देने, भगाने में सहयोग करने एव उसके साथ अपहरण कर्ता व्दारा दुष्कर्म की बात सामने आई थी। एसपी गुरकरन सिंह (SP Gurkaran Singh) ने घटना को गंभीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव (Mohit Kumar Yadav) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया गिरीश त्रिपाठी (Girish Tripathi) के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बच्ची को दस्तयाब किया। प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित सौरभ मेहरा निवासी उदयपुरा, आकाश मेहरा निवासी पढरखा, अजय मेहरा निवासी इटारसी एवं एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। थाना पिपरिया में वर्ष 2024 में अभी तक 08 बालिकाओं के अपहरण के प्रकरण दर्ज होकर 06 बालिकाओं को दस्तयाब किया जा चुका है। जिसमें 04 प्रकरण मे दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट का इजाफा कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया है। 01 बालक के अपहरण के प्रकरण में उसे दस्तयाब किया जा चुका है। शेष 02 बालिकाओं को शीघ्र दस्तयाब किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।