ट्रेन मैनेजर्स ने बॉक्स बॉय को किये त्योहार के उपहार भेंट

Post by: Rohit Nage

Train managers presented festival gifts to the box boy

इटारसी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली व देव उठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर इटारसी ट्रेन प्रबधकों ने बॉक्स बॉय को उपहार व मिठाई वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया। इटारसी स्टेशन प्रबंधक सुधेंदु राय की अध्यक्षता में स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्यालय में उपस्थित गाड़ी प्रबंधकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विदित हो कि बॉक्स बॉय गाड़ी प्रबंधक की पेटी वहन करने का कार्य करते हैं, यही उनकी परिवारिक जीविका का एक मात्र साधन है। सभी गाड़ी प्रबंधक उन्हें अभिन्न सहकर्मी मानते हुए इस परंपरा को अंजाम देते हैं।

प्रत्येक त्योहार पर गाड़ी प्रबंधक जयदीप मीना और चंद्रक गालर विशेष रूप से संपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए इस कार्य को बड़ी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक सम्पन्न करते हैं। उक्त कार्यक्रम में इटारसी स्टेशन प्रबंधक के अतिरिक्त संचालक निरीक्षक अजय पटेल, संरक्षा संयोजक शरद सप्ताल व गाड़ी प्रबंधक उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!