– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। सभी मतदान कर्मियों एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के लिए अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए। ताकि उन्हें निर्वाचन के दौरान किसी भी स्तर पर समस्या न हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh,) ने रिटर्निंग ऑफिसर सोहागपुर (Returning Officer Sohagpur) को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को सिवनीमालवा (Seonimalwa) पहुंचकर यहां सेंट पैट्रिक्स हायर सेकेण्डरी स्कूल (St. Patrick’s Higher Secondary School) में आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान कर्मियों को निर्वाचन की बारीकियों के अलावा निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में भी जानकारी दी जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने यहां निर्वाचन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों एवं सामग्री वितरण स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। सोहागपुर में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सोहागपुर अलका एक्का जनपद सीईओ सोहागपुर (Janpad CEO Sohagpur,) श्रीराम सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सोहागपुर में मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
