आपदा प्रबंधन के लिए जिला अस्पताल में प्रशिक्षण

आपदा प्रबंधन के लिए जिला अस्पताल में प्रशिक्षण

नर्मदापुरम। अंतराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (International Disaster Risk Reduction Day) के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल नर्मदापुरम (District Hospital Narmadapuram) में गत दिवस आपदा प्रबंधन (Disaster Management) के विषय पर प्रशिक्षण के साथ मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में डॉ राजेश माहेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari), निश्चेतना विशेषज्ञ द्वारा कार्डियो पल्मोनरी रिस्केटिशन (Cardio Pulmonary Resuscitation) एवं श्रीमती निधि रामकूचे (Mrs. Nidhi Ramkuche) जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने आपदा प्रबंधन एवं आग लगने पर किस तरह प्रबंधन करना हैं, इस विषय पर मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षण दिया गया ।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar), डीएचओ डॉ रमेश वर्मा (Dr. Ramesh Verma), सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय (Dr. Sudhir Vijayvargiya), डॉ सुनील जैन (Dr. Sunil Jain), राजेंद्र चौहान ((Rajendra Chauhan)) सहित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!