- रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं सीईओ ने किया इटारसी-भोपाल रेलखंड का सेफ्टी निरीक्षण
- इटारसी, रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
इटारसी। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार का रविवार 22 सितंबर 2024 को पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी यार्ड, रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशनों का एक दिवसीय दौरा सम्पन्न हुआ। इटारसी-भोपाल के रेलखंड पर स्पेशल निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई, संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली की कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस निरीक्षण में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय सहित पमरे के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, भोपाल के मंडल रेल प्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
![ट्रेनों में होंगे चार जनरल कोच, अमृत भारत ट्रेन जल्द ट्रैक पर आएंगी 1 CRB 2](https://narmadanchal.com/wp-content/uploads/2024/09/CRB-2-1024x554.jpg)
श्री कुमार ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, क्रू लॉबी, इटारसी यार्ड के भोपाल छोर पर रेलवे यार्ड एवं रनिंग रूम का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने संरक्षा से जुड़े ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, लोको इन्सपेक्टर्स आदि के साथ सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का फीडबैक भी लिया। श्री सतीश को महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय एवं डीआरएम भोपाल तथा वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस के संरक्षा से जुड़े बारीक से बारीक जानकारियों से अवगत करा कर निरीक्षण किया।
इटारसी यार्ड का निरीक्षण
नरीक्षण की शुरुआत करते हुए उन्होंने संरक्षा के समस्त नियमों का पालन करते हुए इटारसी स्टेशन के भोपाल एन्ड के इटारसी यार्ड में रेलवे ट्रैक, मेंटेनेंस एवं थिक वेब स्विच, क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण गहनता से किया। इस दौरान निरीक्षण साइट पर उपस्थित इंजीनियरिंग तथा संकेत व दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों से ट्रैक मेंटेनैन्स कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में चर्चा कर जानकारी ली गयी।
इटारसी क्रू लॉबी का निरीक्षण
रेलवे बोर्ड के चेयरमेन सतीश कुमार ने इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर स्थित क्रू लॉबी का निरीक्षण किया जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों, ट्रेन मैनेजर एवं संरक्षा से सम्बंधित रेलकर्मियों से सीधा संवाद करके संरक्षा रजिस्टर एवं यार्ड ले-आउट्स का गहनता से जांच कर अवलोकन किया और लॉबी में संरक्षा सम्बन्धी कार्य प्रणाली के विषय पर विशेष चर्चा कर जानकारी ली गयी।
![ट्रेनों में होंगे चार जनरल कोच, अमृत भारत ट्रेन जल्द ट्रैक पर आएंगी 2 CRB 3](https://narmadanchal.com/wp-content/uploads/2024/09/CRB-3-1024x585.jpg)
यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इटारसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास ले आउट मॉडल का अवलोकन किया। जिसके अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास निर्माण कार्य को भी देखा। रनिंग रूम पहुंचकर उसका भी निरीक्षण किया।
25 हजार रुपए का पुरस्कार
सीआरबी ने 12 बंगला रनिंग रूम और लॉबी का भी निरीक्षण किया। जहां उन्हें अच्छी सुविधाएं और बेहतर प्रबंधन मिला। जिससे खुश होकर उन्होंने 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बेहतर प्रबंधन के लिए मुख्य लोको निरीक्षक आरके यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने रनिंग रूम में मिलने वाले खान पानी की गुणवत्ता को परखने के लिए खाना खा रहे स्टाफ से भी चर्चा की। जहां उन्होंने स्टाफ से बातचीत करने पर राहत की सांस ली। रनिंग स्टाफ ने उन्हें कहा कि रनिंग रूम का प्रबंधन काफी अच्छा है। खाने की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। इसके अलावा साफ सफाई, एवं रनिंग स्टाफ के रूकने के कक्ष का भी निरीक्षण किया। जहां सभी व्यवस्थाए बेहतर पाई गई। अच्छी व्यवस्थाओं को देखते हुए सीआरबी द्वारा 25 हजार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की। दो दिन पूर्व पीसीईई जबलपुर द्वारा भी बारह बंगला रनिंग रूम का निरीक्षण किया गया था। उन्होंने भी बारह बंगला रनिंग रूम के उत्क्रष्ठ व्यवस्थाओं को देखते हुए श्री यादव को पांच हजार रुपए का पुरुस्कार दिया था। बता दें कि भोपाल मंडल के टीआरओ विभाग में हाल ही में सीनियर डीईई टीआरओ सचिन शर्मा पदस्थ हुए है। सीआरबी द्वारा बारह बंगला रनिंग रूम और लाबी को पुरस्कृत करने में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रेलवे बोर्ड चेयरमेन ने की मीडिया से चर्चा
रेलवे आम आदमी की सुविधा के लिए बहुत काम कर रही है, जल्द ही ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी, अमृत भारत ट्रेन भी अभी केवल दो चल रही हैं, 50 रैक और बनाये जा रहे हैं, इनको भी जल्द ही सर्किट में उतार दिया जाएगा। इनमें एसी कोच नहीं हैं, बल्कि स्लीपर और सामान्य कोच रहेंगी और सुविधा वंदे भारत ट्रेनों की तरह ही मिलेगी।
यह बात आज यहां इटारसी जंक्शन के निरीक्षण पर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमेन सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन, रेलवे के अनेक दफ्तर, रनिंग रूम्स और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इटारसी को रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। इसके विकास के लिए 35 करोड़ रुपए की राशि भी दी है, जिससे कार्य चल रहे हैं। इस स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिहाज से और भी बेहतर बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो और राशि दी जाएगी। रेल मंत्रालय के पास बजट की कोई कमी नहीं है। यह बात रेलवे बोर्ड चेयरमेन सतीश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में इटारसी जंक्शन और बेहतर सुविधाओं के साथ बेहतर होता जाएगा। इसे अपग्रेड करने के लिए ही हमारा निरीक्षण इटारसी जंक्शन पर हुआ है।
जनरल कोच की बढ़ेगी संख्या
रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने कहा कि आम यात्रियों के लिए ट्रेनों में दो जनरल कोच और 8 स्लीपर कोच चलते हैं, जल्द ही ट्रेनों में दो जनरल कोच और बढ़ाकर इनकी संख्या चार की जाएगी। दिसंबर माह तक सभी ट्रेनों में 4 जनरल कोच कर दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में लोग एसी कोचों में भी सफर करना चाहते हैं, इसलिए उनका भी ध्यान रखा जाएगा।
अमृत भारत नवंबर से ट्रेक पर
उन्होंने कहा कि अभी 2 अमृत भारत ट्रेन चल रहीं हैं, जिन्हें जल्द ही बढ़ाया जाएगा। हम लोग करीब 50 रेक और बना रहे हैं। इन सभी को नवंबर तक अमृत भारत सर्किट में उतार दिया जाएगा। इन ट्रेनों की खासियत यह है कि इनमें कोई भी कोच एसी नहीं है। इनमें सभी कोच जनरल कोच और स्लीपर कोच ही रहेंगे। इन ट्रेनों की खासियत यह रहेगी कि इनमें वही सुविधाएं रहेंगी जो वंदे भारत ट्रेन में मिल रही हैं।
रनिंग स्टाफ की प्रशंसा की
सीआरबी सतीश कुमार ने रेलवे ट्रेक पर डिरेलमेंट की मंशा से अलग-अलग चीजें मिलने से जुड़े सवाल पर कहा कि इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो जांच का विषय है और इनमें जांच चल भी रही है। हमारा रनिंग स्टाफ भी पूरी तरह अलर्ट है तभी समय से पहले इस तरह की घटनाओं को ट्रेस कर लिया जा रहा है।