इटारसी। राज्य शासन ने वाणिज्यिक कर विभाग (commercial tax department) में तबादले किये हैं। इटारसी वृत में पदस्थ वाणिज्यिक कर अधिकारी अर्चना प्रधान को बैतूल स्थानांतरित किया है। अब इटारसी वाणिज्यिक कर आफिस में बैतूल वाणिज्यिक कर अधिकारी उमेश उईके कार्यभारी संभालेंगे।