नर्मदापुरम। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री (Transport and School Education Minister Uday Pratap) उदय प्रताप सिंह 19 जनवरी को नर्मदापुरम (Narmadapuram) आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिवहन मंत्री श्री सिंह शुक्रवार को प्रात: 11 बजे पिपरिया (Pipariya) पहुंचेंगे और और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे शोभापुर (Shobhapur) में, दोपहर 12:30 सोहागपुर में एवं 1:30 बजे सेमरीहरचंद (Semiharchand) में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
परिवहन मंत्री श्री सिंह दोपहर 2 बजे माखननगर (Makhannagar) में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4 बजे प्रस्थान कर शाम 4:30 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। परिवहन मंत्री श्री सिंह शाम 6:30 बजे नर्मदापुरम के सेठानी घाट (Sethani Ghat) में आयोजित मां नर्मदा जी की महाआरती में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि 8:30 बजे नर्मदापुरम से गाडरवाडा (Gadarwada) के लिए प्रस्थान करेंगे।