इटारसी। आज केसला (Kesla) विकास खंड में जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जनजागरुकता को लेकर रैली निकाली।
समन्वयक कौशलेश तिवारी (Kaushalesh Tiwari), जिला समन्वयक पवन सहगल (Pawan Sehgal) और ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय (Vivek Malviya) के मार्ग दर्शन में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए जन जागरूकता को लेकर एक भव्य रैली निकाली रैली में एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाए।
रैली केसला के उत्कृष्ट विद्यालय से लेकर गांव में होती हुई बाजार क्षेत्र को पूरा करके वापस स्कूल शाला के प्रांगण में ही समाप्त हुई।