सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत मां नर्मदा कालेज में दी जानकारी

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत मां नर्मदा कालेज में दी जानकारी

इटारसी। सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week) के अंतर्गत इटारसी (Itarsi) यातायात पुलिस टीम (Traffic Police Team) ने मेहरागांव (Mehrgaon) स्थित मां नर्मदा महाविद्यालय (Maa Narmada Mahavidyalaya) और मां नर्मदा स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्टाफ को नवीन यातायात कानूनों एवं परिवहन सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।

राहुल पटेल (Rahul Patel) ने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के वाहन चलाने के सवाल पर इसे गलत बताते हुए कहा कि इसमें पालकों की अधिक गलती है। हम तो उन उनके भविष्य को देखते हुए चेतावनी देकर छोड़ देते हैं। वाहन चलाते समय हेलमेट (Helmet) और सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाने के महत्व को भी उन्होंने उल्लेखित किया।

संचालन सहायक प्राध्यापक शहनाज नजमी (Shahnaz Najmi) एवं आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक नेरित पटेल ने किया। इस अवसर पर छात्राध्यापकों के साथ विभागाध्यक्ष श्रीमती शैलेंद्र गौर, श्रीमती लोपेज, प्राध्यापक राखी झंझोट, संतोष यादव एवं लाइब्रेरियन भारत भूषण सोलंकी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!