टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में टीआरएस, बानापुरा, जीआरपी, मेडिकल ने जीते मैच

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में टीआरएस, बानापुरा, जीआरपी, मेडिकल ने जीते मैच

इटारसी। रेलवे संस्थान (Railway Institute) 12 बंगला के मैदान पर खेले जा रहे रेलवे के अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (nter-Departmental Tennis Ball Cricket Tournament) के तीसरे दिन आज चार मैच खेले गए। प्रतियोगिता के प्रवक्ता डीएस पटेल (DS Patel) ने जानकारी देते हुए बताया कि कल भी चार मैच खेले जायेंगे।

पहला मैच इंजीनियरिंग बानापुरा एवं टीआरएस के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर टीआरएस ने बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए अमर गिरी ने 30 गेंद पर 45 रन बनाए। जवाब में इंजीनियरिंग बानापुरा 8 ओवर में केवल 64 रन बना पाई। टीआरएस ने 26 रन से मैच जीत लिया, अमर गिरी मैन आफ द मैच रहे। द्वितीय मैच पुन: इंजीनियरिंग बानापुरा और जीआरपी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर इंजीनियरिंग बानापुरा ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में चार विकेट खोकर 112 रन बनाए। मयूर ने 19 गेंद पर 42 रन एवम रामजीवन ने 11 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया। जवाब में जीआरपी टीम 6 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। इस प्रकार इंजीनियरिंग बानापुरा 14 रन से विजयी रही। मुकेश प्रजापति ने 2 ओवर देकर 3 विकेट लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

तीसरा मैच जीआरपी एवं लोको पायलट 130 के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर लोको पायलट 130 टीम निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 38 रन पर ही ढेर हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए जीआरपी टीम ने मात्र 4.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया, 2 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लेने वाले सुधीर चौधरी को मैन आफ द मैच चुना गया। चौथा मैच मेडिकल एवं ऑपरेटिंग लीजेंड्स के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर कप्तान मनोज ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमें रविन्द्र ने 23 बाल पर 51 रन बनाकर प्रतियोगिता का पहला अर्धशतक बनाया, उनका साथ देते हुए पंकज कैथवास ने 11 गेंद पर 27 रन बनाकर 48 रन की पार्टनरशिप की। जवाब में उतरी ऑपरेटिंग लीजेंड्स 8 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 76 रन बना सकी। इस प्रकार मेडिकल ने यह मैच 15 रन से जीत लिया, मैन आफ द मैच रविन्द्र रहे जिन्होंने अर्धशतक के साथ 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। मनीष सक्सेना, हितेश डोंगरे संतोष चतुर्वेदी, राजेश गौर, भगवती प्रसाद वर्मा, विनोद कुशवाहा आज के चीफ गेस्ट रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!