इटारसी। बारह बंगला रेलवे मैदान पर रेल संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को 3 मैच खेले गए। पहला मैच टीआरओ ए और टीआरएस के बीच खेला गया। इस मैच में टीआरएस की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए, जवाब में टीआरओ ए की टीम महज 85 रन बनाकर सिमट गई।
टीआरएस के कप्तान सौरभ खरे को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में इंजीनियरिंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 108 रन बनाए, इसके जवाब में आपरेटिंग ए की टीम 83 रन ही बना पाई। मैन आफ द मैच आल राउंड प्रदर्शन करने के लिए बबलेश को घोषित किया गया। तीसरा मैच आपरेटिंग बी एवं मेडीकल के बीच खेला गया, जिसमें आपरेटिंग बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, जवाब में मेडीकल की टीम ने 8 वें ओवर में मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
शनिवार को मुख्य अतिथि वेसेरेएयू के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मंडल सह सचिव भूमेश माथुर, जोनल युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, सचिव अतर सिंह, संस्थान के सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, सदस्य दीपक कुमार, तोसीब खान, शेख जावेद, प्रदीप प्रजापति, एमआर सूर्यवंशी, सचिन यादव, लेखराम मीणा उपस्थित रहे। कमेंट्री हेमंत शर्मा ने की।स्कोरिंग का कार्य सौरभ पाराशर, नीलेश गठिया, प्रदीप राजपूत, श्रीकांत मेहरा, मेहुल शर्मा एवं खेमेंद्र ने अंपायरिंग की।