इटारसी। प्रियदर्शिनी नगर कालोनी (Priyadarshini Nagar Colony) में पिछले करीब ढाई दशक से एकादशी के अवसर पर शंकर मंदिर (Shankar Mandir) के पास तुलसी-सालिगराम (Tulsi-Saligram) के विवाह की परंपरा निभाई जा रही है। आयोजक झलिया परिवार होता है, लेकिन सैंकड़ों लोग इसमें शामिल होते हैं और विवाह की खुशियां मनाते हैं।

इस वर्ष इस परंपरा को निभाने का 24 वॉ वर्ष था। न्यास कालोनी में पुरुषोत्तम झलिया (Purushottam Jhaliya) परिवार ने इसे एकादशी की अपेक्षा द्वादशी को किया और सामूहिक भोज का आयोजन भी किया। पुरुषोत्तम झलिया बताते हैं कि इस आयोजन की नींव 24 वर्ष पूर्व रखी गयी थी। तुलसी विवाह के दूसरे दिन परिवार ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें नगर के श्रद्धालु, पत्रकार सहित जनता ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।