इटारसी। पुलिस (Police) ने 2 जून को नेहरुगंज (Nehruganj) क्षेत्र में एक परिवार पर हमला कर एक बच्चे सहित तीन लोगों को घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिये हैं। घटना के बाद से ये फरार थे और इटारसी पुलिस (Itarsi Police) ने बदमाश मयूर (Mayur) उर्फ अन्नू पिता मोहन भाट (Mohan Bhat) की जमानत निरस्त करने न्यायालय को पत्र भी लिखा था।
से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना के फरार आरोपी मयूर उर्फ अन्नू पिता मोहन भाट 19 वर्ष, निवासी बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) के पास भाट मोहल्ला और अंशु (Anshu) पिता सुदर्शन भाट (Sudarshan Bhat) 18 वर्ष, निवासी बालाजी मंदिर के पास भाट मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।