दो खगोलीय घटना : गर्म सूर्य के पास आकर भी होगा ठंडी का अहसास

Post by: Rohit Nage

Two astronomical phenomena: You will feel cool even after coming near the hot sun.
  • कल 4 जनवरी को पृथ्वी की होगी सूर्य से नजदीकियां
  • पृथ्वी और निकट पहुंचेगी कल 4 जनवरी को सूर्य के
  • सूर्य और पृथ्वी आ रहे हैं कल 4 जनवरी को पास-पास
  • शनि,चंद्रमा और शुक्र एक लाईन बनाते दिखेंगे कल शाम
  • सेटर्न, मून और वीनस की कतार कल 4 जनवरी की शाम को

इटारसी। ठंड के इस मौसम में लगता है कि गर्मी देने वाला सूर्य शायद हमसे दूर हो गया है, लेकिन ऐसा है नहीं। कल 4 जनवरी को तो सूर्य की अंडाकार पथ में परिक्रमा करते हुये पृथ्वी इस साल के लिये सूर्य के सबसे नजदीक पहुंच रही है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस घटना की जानकारी देते हुये बताया कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करते हुये साल में एक दिन सूर्य के सबसे पास आती है और एक दिन सबसे दूर। कल 4 जनवरी की शाम 6 बजकर 58 मिनट पर पृथ्वी सूर्य के सबसे पास के बिंदु पर पहुंच रही है और यह दूरी घटकर 14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किमी रह जायेगी। इसे पेरिहेलियन बिंदु पर आना कहते हैं।

सारिका ने बताया कि जुलाई में हम सूर्य के सबसे दूर होंगे इसे अफेलियन कहते हैं। आज अफेलियन की तुलना में हम लगभग 50 लाख किमी सूर्य से नजदीक रहते हुये भी यहां ठंड का अहसास इसलिये हो रहा है क्योंकि हमारे भूभाग पर सूर्य की किरणें इस समय तिरछी पड़ रही हैं। शाम को इस घटना के साथ शनि, चंद्रमा और शुक्र को एक लाइन में रहकर चमकते हुये भी देखा जा सकेगा। सेटर्न, क्रिसेंट मून और वीनस के लाइन अप होने की इस घटना को सूर्यास्त के बाद से लगभग 2 घंटे तक देखा जा सकेगा। तो पास आये सूरज का मनाईये पर्व शीतलता के साथ इसके साथ ही देखिये खगोलीय पिंडों की कतार शाम के आकाश में।

error: Content is protected !!