इटारसी। शनिवार को इटारसी रेलवे स्टेशन से दो अपहृत नाबालिग लड़कियों को जीआरपी ने सकुशल बरामद किया है। ये सतना जिले के थाना रैगांव की रहने वाली हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी को थाना रैगांव से सूचना मिली थी कि दोनों लड़कियां इटारसी स्टेशन के आसपास हो सकती हैं। सूचना मिलते ही आरक्षक अमित कुमार, अमित कौशिक और सुमित यादव को तलाश के लिए भेजा गया। काफी खोजबीन के बाद दोनों लड़कियां मुसाफिर खाने में बैठी मिलीं। उन्हें जीआरपी थाने लाया गया और बाद में मुस्कान संस्था में सुरक्षित रखा गया।
शनिवार को थाना रैगांव का स्टाफ और लड़कियों के परिजन इटारसी पहुंचे, जहां उन्हें लड़कियां सौंप दी गईं। जीआरपी ने आरक्षक सुमित यादव और अमित कुशवाहा की सूझ-बूझ और समझदारी की सराहना की, जिनके प्रयासों से एक बड़ी अप्रिय घटना टल गई।








