इटारसी। तवाबांध (Tawa Dam)) में पानी आने की रफ्तार तेज हो गयी है। यहां हर घंटे दो पाइंट (2 point) पानी बढ़ रहा है। आज तवा बांध लगभग 45 फीसद भर गया है जबकि कल यह 35 प्रतिशत था। यानी चौबीस घंटे में तवा के पानी में दस फीसद का इजाफा और हो गया है। बीते 24 घंटे में लगभग छह फुट पानी बढ़ा है।
तवा कंट्रोल रूम (Tawa Control Room) से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्रों और तवा बेसिन में हो रही बारिश से तवा बांध की जलराशि में बढ़ोतरी हो रही है और हर घंटे दो पाइंट पानी बढ़ रहा है। बारिश होती रही और इसी रफ्तार से पानी बढ़ा तो तवा बांध लबालब हो सकता है। हालांकि यह 15 अगस्त के गवर्निंग लेबल 1160 से अभी लगभग 17 फुट कम है।
तवा में ऐसे बढ़ा पानी
दोपहर 12 बजे – 1142.30
दोपहर 02 बजे – 1142.70
दोपहर 03 बजे – 1142.90
शाम 04 बजे – 1143.10
शाम 05 बजे – 1143. 30