रैपिड एंटीजन टेस्ट के 73 सैंपल में दो पॉजिटिव

रैपिड एंटीजन टेस्ट के 73 सैंपल में दो पॉजिटिव

अस्पताल में भर्ती मरीज हो रहे तेजी से स्वस्थ

इटारसी। गुरुवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में रैपिड एंटीजन (Rapid antigen) के 73 सैंपल के टेस्ट हुए। इनमें दो मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। आज 36 सेंपल आरटी पीसीआर के लिए एकत्र किये जिन्हें भोपाल भेजा गया। भोपाल से आज भी निल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज भी तेजी से रिकव्हर हो रहे हैं, और माना जा रहा है कि मई माह में शहर कोरोना मुक्त हो सकता है। सिविल अस्पताल के फीवर क्लीनिक में आज 19 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी। अब फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) में भी आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज हो रही है। आज कोविड के पांच मरीजों ने अस्पताल से किट प्राप्त की तो 16 मरीजों को उनके लक्षण अनुसार दवा वितरित की गई।

अस्पताल में कुल 12 भर्ती
सिविल अस्पताल में अब कुल 12 मरीज भर्ती हैं जिनमें से केवल 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हैं, जबकि 9 मरीज कोरोना संदिग्ध हैं। अब अस्पताल में 78 में से 66 बिस्तर खाली हो चुके हैं। अब अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 12 मरीज हैं। पिछले चौबीस घंटे में केवल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ है। दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया है। एक संदिग्ध को रैफर किया जबकि एक को महिला वार्ड में शिफ्ट किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!