स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा की ओपन बुक पद्धति से होगी
इटारसी। बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के सऋ 2020-21 की स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी जिसकी समय-सारणी घोषित कर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आरएस मेहरा ने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष नियमित,स्वाध्यायी,पूरक,भूतपूर्व छात्र के लिए वार्षिक पद्धतिनुसार अंतिम वर्ष में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी(गृह विज्ञान),बीए मैनेजमेंट, बीबीए, बीएससी ऑनर्स के लिये वार्षिक पद्धति परीक्षा में छात्र-छत्राओं के लिए परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी।
प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय ने बताया की स्नातक अंतिम वर्ष में नियमित, स्वाध्यायी, पूरक, भूतपूर्व छात्र के लिए समस्त प्रश्न पत्र बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल की वेबसाइट पर 11 जून 2021 को समय प्रात: 8 बजे से प्रदर्शित किए जायेंगे। समस्त छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर-पुस्तिका 18 जून 2021 एवं 19 जून 2021 को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा जारी संग्रहण केंद्र पर जमा कर आवश्यक रूप से पावती प्राप्त कर लें तथा समय-समय पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।