पुलिस की गिरफ्त में दो शातिर नकबजन

पुलिस की गिरफ्त में दो शातिर नकबजन

सोहागपुर और शोभापुर में हुई नकबजनी का खुलासा
इटारसी/सोहागपुर। पुलिस ने सोहागपुर (Sohagpur) और शोभापुर (Shobhapur) में हुई नकबजनी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
टीआई विक्रम रजक के अनुसार एसपी गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी चौधरी मदन मोहन के निर्देशन में पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को जिला बहराइच (District Bahraich) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से गिरफ्तार कर सोहागपुर एवं शोभापुर में किराना एवं खाद बीज की दुकानों में हुई नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनो सोहागपुर मे मोहन ट्रेडर्स किराना व्यवसायी सोहागपुर एवं काबरा खाद बीज भंडार शोभापुर की दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर नगदी रुपये, चांदी का सिक्का एवं डीबीआर आदि चोरी कर लिये थे। सोहागपुर पुलिस ने दोनों वारदातो में अपराध दर्ज कर गहनता से विवेचना की। विवेचना के दौरान पुलिस को घटना स्थल से कई अहम एवं तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुये थे। जिनके आधार पर सोहागपुर पुलिस को आरोपी सेबू अली पिता कलिया उम्र 22 साल और मुजीफ पिता महमूद अली उम्र 27 साल दोनों निवासी ग्राम किशनपुर मीठा थाना रामगांव जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के शामिल होने के पुख्ता साक्ष्य प्राप्त हुए। वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर एक पुलिस टीम जिला बहराइच उत्तर प्रदेश रवाना की गई। पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ग्राम दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उक्त उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया।

चोरी का माल बरामद किया

पुलिस ने दोनों से चोरी गया 01 चांदी का सिक्का वजनी करीब 100 ग्राम, कीमत करीब 5200 रुपये एवं नगदी रुपये 51,330 बरामद किये हैं।

इनकी रही मुख्य भूमिका

उक्त वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी विक्रम रजक, निरीक्षक सुरेश फरकले सायबर), एसआई वर्षा धाकड़, विपिन पाल, दीपक भोंडे, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, आरक्षक अंकित साहू, दीपेश बैराशी, दुर्गेश मालवीय, मोहसीन खान, अनिल पाल, गुरुप्रसाद पवार, अंकित धनगर, अभिषेक नरवरिया, दीपेश सोलंकी, संदीप यदुवंशी की मुख्य भूमिका रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!