आर्डनेंस फैक्ट्री संयुक्त मोर्चा के बैनर तले केन्द्र को दी चेतावनी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले आज सुबह फैक्ट्री के गेट पर ब्लैक डे (Black Day) मनाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी। इस दौरान एम्पलाइज यूनियन (Employees Union), आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस, आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ एवं स्वतंत्र मजदूर यूनियन के सदस्यों ने नारेबाजी करके अपनी एकता प्रदर्शित कर केन्द्र सरकार से मजदूर विरोधी कानून वापस लेने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि यूनियन के महासंघों एआईडीईएफ(AIDEF), आईएनडीडब्ल्यूएफ(INDWF), बीपीएमएस (BPMS) एवं एनपीडीईएफ (NPDEF) के संयुक्त निर्देशानुसार इन संगठनों ने केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक रक्षा सेवायें अधिनियम 2021 संबंधी आदेश जारी करने के विरोध में यह आंदोलन किया है। बताया गया है कि देश की सभी आयुध निर्माणियों में आज 8 जुलाई को अखिल भारतीय स्तर पर ब्लैक डे मनाया गया है। इस दौरान जो हमसे टकरायेगा, चूर-चूर हो जाएगा। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है और मजदूर विरोधी कानून वापस लो, केन्द्र सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाकर अपनी आवाज दिल्ली तक भेजने का प्रयास किया है।
आज सुबह से आंदोलन में ईम्पलाइज यूनियन के महासचिव अनिल कुमार पटेल (Anil Kumar Patel), आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस के महासचिव रूपेन्द्र सिंह(Rupendra Singh), आयुध निर्माण कर्मचारी संघ के महामंत्री कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chaudhary)और स्वतंत्र मजदूर यूनियन के महासचिव जितेन्द्र कुमार पठारिया (Jitendra Kumar Patharia) ने निर्माणी में प्रवेश करते समय प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक ब्लैक बैज लगाकर, काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया और कर्मचारियों को केन्द्र की नीतियों के विषय में बताते हुए इसे मजदूर विरोधी नीति बताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!