नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में लोगों ने सांसद को सौंपा पत्र

Post by: Rohit Nage

Under the leadership of Municipal President Neetu Mahendra Yadav, people handed over the letter to the MP.
  • – रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल की समस्या का समाधान कराने की मांग की

नर्मदापुरम। नगर की सबसे महत्वपूर्णच रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल की समस्या का समाधान कराने आज नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सांसद दर्शन चौधरी को मांग पत्र सौंपा। उक्त समस्या के समाधान हो जाने पर नागरिकों को काफी सुविधा होगी।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल के नीचे हमेशा पानी भरा रहता है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए सांसद श्री चौधरी को मांग पत्र सौंपा गया है। मांग की गई है कि उक्त दोनों रास्तों से स्थानीय लोग आवागमन करते हैं। लेकिन पानी भरा होने से बारिश में बंद हो जाती है। दोनों पुलिया की स्थिति ठीक नहीं होने पर अन्य मार्गों पर यातायात का दबाव बना रहता है जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है।

श्रीमती यादव ने कहा कि रेलवे पुलिया ग्वालटोली और आदमगढ़ पुल के रास्ते ठीक हो जाएं तो लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। सांसद श्री चौधरी को मांग पत्र सौंपते समय वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसंन्न हर्णे, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, ग्वाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष नंदू यादव, ज्योति चौरे आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!