अपडेट : 94 किलोमीटर लंबा हो गया बैतूल का सफर

अपडेट : 94 किलोमीटर लंबा हो गया बैतूल का सफर

भोपाल से बैतूल आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय
नर्मदापुरम। जिले के ब्लॉक केसला (Block Kesla) स्थित सुखतवा नदी (Sukhtawa River) का पुल टूट जाने के कारण भोपाल (Bhopal) बैतूल (Betul) मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। जिला प्रशासन नर्मदापुरम (Narmadapuram) द्वारा इस मार्ग पर सुचारू आवागमन संचालन होने तक अन्य वैकल्पिक मार्ग (Alternate Road) की व्यवस्था की गई। वैकल्पिक मार्ग नर्मदापुरम से बैतूल जाने पर करीब 94 किलोमीटर ज्यादा होगा। डायवर्ट मार्ग के अनुसार अब भोपाल से आने वाले वाहन नर्मदापुरम के भोपाल तिराहे से होते जिले की तहसील डोलरिया, टिमरनी जिला हरदा से ग्राम ढेकना जिला नर्मदापुरम से चिचोली होते हुए जिला बैतूल पहुंच सकेंगे। इस वैकल्पिक सड़क मार्ग से भोपाल से बैतूल के बीच की दूरी 94 किलोमीटर अधिक बढ़ जाएगी। एनएचएआई (NHAI) द्वारा अस्थाई मार्ग बनाएं जाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर नर्मदपुराम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadpuram Neeraj Kumar Singh) ने नेशनल हाईवे (National Highway), एमपीआरडीसी (MPRDC) एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के लिए इन मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!