इटारसी। आज इटारसी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (Itarsi Homoeopathic Medical Association) ने होमियोपैथी (Homeopathy) चिकित्सा के जनक डॉ सैमुअल हैनिमन (Dr. Samuel Hahnemann) की 267 वी जयंती हर्षोल्लास से मनाई।
इस अवसर पर इटारसी शहर के सभी होम्योपैथिक डॉक्टर्स डॉ. अशोक सोनी, डॉ. रूपेश गौर, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. दीप्ति सोनी, डॉ.राकेश बतरा, डॉ. विजयंत बड़कुल, डॉ. अविनाश नामदेव, डॉ. रोहित ठाकुर, डॉ. अरुण पाल, डॉ. संदीप सुनोरिया और डॉ. निरंजन जोशी उपस्थित थे। संचालन डॉ. राजेश मनीषा गुप्ता ने किया।