इटारसी। किशोर मैना स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रेलवे मैदान बारह बंगला में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में आज जीनियस क्रिकेट क्लब इटारसी और वाल्मीकि इलेवन नर्मदापुरम के मध्य मैच खेला गया। इसे वाल्मीकि इलेवन ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीनियस क्लब ने 8 ओवर्स में 78 रन बनाये।
जवाब में वाल्मीकि इलेवन ने 4.1 ओवर्स में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। रितेश राठौर मैन आफ द मैच रहे। उन्होंने 14 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली जिसमें लगातार पांच छक्के लगाये। मैच के मुख्य अतिथि केके शुक्ला, दामू पहलवान रहे। अम्पायरिंग अर्पित राजपूत और रोहित सारवान ने की। स्कोरर अंकित और कमेंट्रेटर हेमंत शर्मा रहे। टूर्नामेंट में सहयोगी जीतू केवट, तोशिफ खान, विनय विश्वकर्मा, सौरभ गुप्ता, आशीष परदेसी और संजय ठाकुर हैं। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक गोलू मैना और सोनू मैना ने दी है।