इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने कहा कि वीर सावरकर का नाम पुरानी इटारसी का गौरव बढ़ायेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षदों का पुरानी इटारसी के नागरिक जल्दी ही नागरिक अभिनंदन करेंगे एवं धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
पुरानी इटारसी के सूखा सरोवर मैदान को डेढ़ करोड़ रुपए लागत से विकसित करने की प्रक्रिया के साथ इस मैदान का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर के नाम पर करने का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद इटारसी ने परिषद के सम्मेलन में लाया जा रहा है।
इस प्रस्ताव के बहुमत से पारित हो जाने के उपरांत पुरानी इटारसी के समस्त नागरिक पुरानी इटारसी में सभी जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन करेंगे। वीर सावरकर के नाम पर सूखा सरोवर की पहचान होना पुरानी इटारसी के लिए गौरव का क्षण होगा।