नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (Narmadapuram) नगर के मुख्य चौराहे और नर्मदा कॉलेज (Narmada College) के सामने वीर शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप (Veer Shiromani Maharaja Maharana Pratap) की प्रतिमा का रविवार शाम को लोकार्पण किया।
आधुनिक तकनीकी और सार्फी लाइट (Sarfi Light) व आतिशबाजी के साथ मौजूद अतिथियों ने प्रतिमा का अनावरण किया।
इस कार्यक्रम में मप्र शासन के खनिज मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, परिषद के पार्षद और राजपूत समाज के सभी प्रतिनिधि, संगठन और परिवार सहित मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजपूत समाज के अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह बैस मौजूद रहे। तिराहे पर बनी रोटरी में महाराणा की प्रतिमा के साथ बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ का संदेश देती हुई भव्य प्रतिमा बनी है।