दुर्गाष्टमी, शस्त्र पूजन कार्यक्रम करेगा विहिप-बजरंगदल संगठन

Post by: Rohit Nage

VHP-Bajrang Dal organization will organize Durgashtami, weapon worship program
  • – साठ वर्ष पूर्ण होने पर हुई बैठक में वक्ताओं ने दी जानकारी

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन कार्य विस्तार, दृढ़ीकरण को लेकर बस्ती समिति दर्शन बैठक आज इटारसी के सरला मंगल भवन में हुई। बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रांत प्रचार प्रसार एवं नर्मदापुरम जिला पालक जितेन्द्र चौहान ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।

नर्मदापुरम जिला पालक जितेन्द्र ने कहा कि आगामी दुर्गा अष्टमी, शस्त्र पूजन का कार्यक्रम इटारसी नगर में बड़े स्तर पर एवं नगर की 13 बस्ती में गरिमामय कार्यक्रम पूर्ण हों, नगर में बल उपासना केन्द्र अखाड़ा प्रारंभ करना चाहिए, जिससे हमारे कार्यक्रम की शोभा यात्रा धार्मिक अनुष्ठानों या धार्मिक आयोजन की सुरक्षा हो सके।

प्रान्त सह धर्माचार संपर्क भवर सिंह चौहान, विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष दुबे, जिला मंत्री चेतन राजपूत, जिला संयोजक नितिन मेषकर, मातशक्ति जिला संयोजिका तरुणा सोनी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख भरत सिंह राजपूत, इटारसी नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, नगर कार्यध्यक्ष महेश वलेचानी, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध चंसोरिया विहिप उपाध्यक्ष ने की। इस अवसर पर नगर मंत्री यश शर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, सूरज ठाकुर, लोकेन्द्र सोनी, मोहित तिवारी, प्रदीप कैथवास, संदीप चौरे, अंकित राठौर सहित 13 बस्ती के अध्यक्ष, मंत्री संयोजक का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!