आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्टेशन पर वीडियो वॉल एवं बैंड डिस्प्ले

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) के अंतर्गत आज रेल जंक्शन इटारसी (Rail Junction Itarsi) के परिसर में वीडियो वॉल एवं बैंड डिस्प्ले (Video Wall and Band Display) का आयोजन किया गया। बता दें कि डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय (DRM Saurabh Bandopadhyay) ने आज ही भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिए रैली रवाना की है।
उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल (Bhopal Division) द्वारा आरपीएफ (RPF) की उपलब्धियों का वीडियो वॉल डिस्प्ले एवं बैंड द्वारा देशभक्ति गीत डिसप्ले किया गया है।

RPF 2 1

इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम इटारसी (SDM Itarsi) मदन सिंह रघुवंशी, स्टेशन प्रबंधक इटारसी (Station Manager Itarsi) देवेंद्र सिंह चौहान, जेडआरयूसीसी (ZRUCC) के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, मंडल वाणिज्य निरीक्षक विकास सिंह, एमके बकोरिया उपनिरीक्षक जीआरपी थाना इटारसी मय स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आमजनों में मिष्ठान वितरण भी किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!