जिले भर में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

जिले भर में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

नर्मदापुरम। प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) निकाली जा रही है। यह यात्रा 19 दिसंबर को जिले की अनेक ग्राम पंचायतों से निकाली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छूटे हुए हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 19 दिसंबर को जनपद सिवनीमालवा (Seoni Malwa) अंतर्गत ग्राम पंचायत भमेड़ीदेव और खारदा, जनपद पिपरिया (Pipariya) अंतर्गत ग्राम पंचायत खापरखेड़ा और गाढ़ाघाट, जनपद केसला (Kesla) अंतर्गत ग्राम पंचायत नया भाड़भूड़ और नया मल्लूपूरा, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला और भेरूपुर, जनपद माखननगर (Makhannagar) अंतर्गत ग्राम पंचायत शुल्कारवाड़ाफार्म और जावली में तथा जनपद सोहागपुर (Sohagpur) अंतर्गत ग्राम पंचायत उटियाकिशोर एवं महुआखेड़ा कला में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। अनेक ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान मोबाइल वैन के माध्यम से योजनाओं से जुड़ी प्रचार प्रसार सामग्री का ग्रामीणों को वितरण एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश का प्रसारण भी किया गया।

कल इन ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा

20 दिसंबर को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजोराजाट और रजोराकुर्मी, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मरकाढाना और पोसेरा, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत कालाआखर और चारटेकरा, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदोन और देवरी, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत आंचलखेड़ा और मनवाड़ में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गलचा एवं भानपुर में संकल्प यात्रा पहुंचेगी और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!