कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम ढाबाकलॉ की टीम जीती, चिचोली उपविजेता

Post by: Aakash Katare

इटारसी। केसला ब्लॉक के ग्राम कालाआखर में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में ढाबाकलॉ की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार बैतूल जिले की चिचोली की टीम को मिला।

बीती रात हुए कशमकश भरे फाइनल मैच में जिसमें ढाबाकलॉ ने चिचोली पर 6 अंकों की बढ़त से जीत हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता लगभग 50 टीमों ने भाग लिया जिसमें ग्राम ढाबा कलॉ की टीम को प्रथम स्थान 15001 नगद पुरस्कार दिया। द्वितीय ईनाम जिला बैतूल के चिचोली खिलाडिय़ों ने 11001 का पुरस्कार दिया। बता दें कि ढाबाकलॉ टीम का इतिहास कबड्डी के नाम से पहले से ही प्रसिद्ध है। ढाबा कलॉ ने कबड्डी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं।

टीम के कप्तान भवानी शंकर यादव, कोच श्याम सिंह राजपूत, शिव यादव, दुष्यंत पाल, राहुल पाल, शिव प्रसाद प्रजापति, यशवंत उईके, अमित राजपूत, अखिलेश यादव ने टीम की ओर से ग्राम पंचायत की सरपंच के प्रतिनिधि जितेंद्र इवने से पुरस्कार प्राप्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!