इटारसी। मेहरा समाज संगठन एवं कोटवार संघ तहसील इटारसी ने समाज के ओमप्रकाश निवारिया पिता ब्रजकिशोर निवारिया निवासी रूपापुर ग्राम कोटवार के साथ शराब और जुआ खिलाने वालों ने घर में घुसकर मारपीट की है। संगठन का कहना है कि ग्राम रूपापुर में अवैध रूप से ग्राम रूपापुर का रामसिंह यादव शराब बेचता है एवं काशीराम यादव जुआ खिलाता है जिसकी सूचना ओमप्रकाश ने थाना तवानगर में कर अपने कर्तव्य का पालन किया था।
आकोशित होकर लोगों ने ओमप्रकाश के घर में बाहर से गुंडे बदमाश को बुलवाकर 10 जनवरी 2024 की रात्रि 8:30 बजे के मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की एवं परिवार के अन्य लोगों को भी मारा। संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर निवेदन किया है कि उक्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। उन लोगों से भविष्य में ओमप्रकाश को जान का खतरा है, इस पर गंभीरता से कार्यवाही करने की मांग संगठन ने की है।