इटारसी। सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसे इटारसी में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने स्थित एक खानपान रेस्टॉरेंट का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवा एक अन्य युवक की बेल्ट से पिटायी कर रहे हैं और महिलाएं मारने वाले का रोक रही हैं। बताया जा रहा है कि किसी युवती से छेड़छाड़ के बाद विवाद होने पर यह मारपीट की घटना हुई है। हालांकि मारपीट का यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है, इस घटना को नये वर्ष की रात्रि का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजहंस होटल (Rajhans Hotal Itarsi) के सामने हुए विवाद और मारपीट का है, जिसमें किसी युवती से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में बुरी तरह से मारपीट हुई है। रेलवे स्टेशन के सामने इस तरह के विवाद के बाद पुलिस का नहीं पहुंचना भी पुलिस की नयेवर्ष पर लगी ड्यूटी (Duty) पर सवाल खड़े करता है। रात्रि में पुलिस की गश्त रहती है, इसके बावजूद दोनों पक्षों में जमकर बेल्ट से मारपीट होती रही और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी। झगडे में महिला और दो गुटों के लोग एक दूसरे को बेल्ट से मारते दिख रहे है। महिला बेल्ट से मरने वाले युवक रोकती नजर आ रही है।