मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में विधायक प्रतिनिधि बने विपिन चांडक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय जनता युवा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष एवं द्वारिकाधीश युवा मंडल (Dwarkadhish Yuva Mandal) के अध्यक्ष विपिन चांडक (Vipin Chandak) को विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने इटारसी ( Itarsi) एवं नर्मदा पुरम (Narmada Puram) का मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी मध्य क्षेत्र (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company Central Region) का विधायक प्रतिनिधि बनाया है।

विपिन चांडक को डॉ. शर्मा ने विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav,) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राज सिंह राजपूत (Raj Singh Rajput) भी उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एवं श्री द्वारिकाधीश युवा मंडल के पदाधिकारी और सदस्यों ने विधायक डॉक्टर शर्मा का आभार व्यक्त किया है एवं विपिन चांडक को बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!