सूचना शिक्षा और संवाद पर वर्चुअल सेमिनार

सूचना शिक्षा और संवाद पर वर्चुअल सेमिनार

होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ. ओ. एन चौबे ने बताया कि विश्व बैंक प्रोजेक्ट के तहत महाविद्यालय के विकास एवं विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए अनेक योजनाएं प्रस्तावित हैं। विश्व बैंक प्रोजेक्ट की प्रभारी डॉ रश्मि तिवारी ने विश्व बैंक की समस्त योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही विद्यार्थियों में सूचना शिक्षा और संवाद के महत्व को इंगित किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ हंसा व्यास ने बताया कि विद्यार्थियों में सूचनाओं का बहुत महत्व होता है।विद्यार्थियों को सूचना पढ़ने की आदत नहीं होती है।अतः महाविद्यालय की समस्त सूचनाओं का प्रसारण विद्यार्थियों के बीच हो और विद्यार्थी जागरूक बने साथ ही शिक्षा के प्रति गंभीर होकर अपने व्यक्तित्व विकास का निर्माण करें। विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ विनीता अवस्थी ने अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि शासकीय नर्मदा महाविद्यालय एक अनुशासित महाविद्यालय है। यह कैंपस तंबाकू फ्री, पॉलिथीन फ्री और स्मोकिंग फ्री कैंपस है। लॉ विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ कल्पना भारद्वाज ने बताया कि सरकारी महाविद्यालय तुलनात्मक दृष्टि से अधिक अनुशासित हैं और यहां रैगिंग नहीं होती है। उन्होंने रैगिंग के लीगल कॉन्सेप्ट को बताते हुए बताया कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने इसके वैधानिक स्वरूप पर प्रकाश डाला।
लॉ विभाग के सहायक प्राध्यापक मिस्टर अभिषेक सिंह ने कई सारे उदाहरणों के साथ यह बताया कि रैगिंग के कारण विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो जाते हैं और विद्यार्थी आत्महत्या कर लेते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब सुरेश रैना को सुरक्षा प्रदान की गई तो वे आज हमें एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में मिले।
सेमिनार का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए डॉक्टर कल्पना विश्वास ने आभार प्रदर्शन किया। इस पूरे सेमिनार की परिकल्पना और संयोजन में डॉक्टर कल्पना भारद्वाज, डॉ प्रीति उदयपुर, डॉक्टर यूएस पटेल, डॉ अंजना यादव, डॉक्टर अर्पणा श्रीवास्तव सक्रिय सहयोग मिला है। इस ऑनलाइन सेमिनार में डॉ बीसी जोशी , डॉक्टर ममता गर्ग, डॉक्टर राजीव दुबे, डॉक्टर कुमुदिनी गार्गव, योगेश गौर और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे और बड़ी संख्या में जिन विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था वह विद्यार्थी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!