इटारसी। आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक आयुध निर्माणी में ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर का आगमन किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य मनीष तुली ने स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान की। इस दौरान विवेक सागर ने बहुत ही सहजता से बच्चों के साथ उनके कुछ अनुभव साझा किए एवं बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया और हॉकी के कुछ गुण भी सिखाए।
इस अवसर पर विवेक सागर ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर बच्चों को ईमानदारी से अपनी मंजिल की ओर बढऩे के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमकी रूपरेखा श्रीमती पूजा मौर्य खेल शिक्षिका, मंच संचालन मिनी श्रीवास्तव, मंच सज्जा ऋषिराज महावर, ध्वनि व्यवस्था वाईआर नागले ने की। इस दौरान रेनू श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, अभिषेक जैन, पूजा दुबे, दुर्गेश नंदिनी, फरहीन अकरम, वैशाली, सोनिका, गीतांजलि, रमेश चंद्र, विजय बहादुर, विलास खोबरागड़े, संजीव सोनी, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।