कोरोना की रोकथाम और टीकाकरण योगदान पर मिला ऐसा सम्मान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोविड-19 महामारी के दौरान किये गये उत्कृष्ठ कार्य एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) में किये अतुलनीय योगदान के कारण इटारसी शहर में हुए सौ प्रतिशत टीकाकरण (प्रथम डोज) पूर्ण होने पर विधायक ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा और आभार प्रदर्शन सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने किया।
विधायक और नगर प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह साईं कृष्णा रिसोर्ट खेड़ा में आज शाम किया गया। इस दौरान शासकीय और अशासकीय, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, आंगनवाड़ी, कृषि उपज मंडी सहित अन्य करीब छह सौ लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi), एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr.RK Choudhary), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of MP Swimming Association), टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan), कांग्रेस नेता जसपाल सिंघ भाटिया, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी, भरत वर्मा, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार पूनम साहू, नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

001
संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि हम शहर की तरफ से कोरोना वारियर्स के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने आये हैं। हम तो यहां शहर के प्रतिनिधि के तौर पर आये हैं। उन्होंने कोरोना के पीक पर रहने के दौरान वॉरियर्स द्वारा की गई निष्ठापूवर्क सेवा को याद करते हुए कहा कि मेरे घर भी सर्वे टीम भीषण गर्मी में आयी थी। मेरा घर कंटेनमेंट जोन में था, दोनों तरफ गर्मी और लू के बीच पुलिस कर्मी दिनभर बैठे रहते थे। आप लोगों ने काफी कष्ट सहा है। इटारसी शहर को पहले डोज में शतप्रतिशत सफलता दिलाने में आपकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि हमने एक कोविड सहायता ग्रुप बनाया तो युवा टीम हमसे जुड़ी और पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर तक जाकर लोगों को भर्ती कराया और डिस्चार्ज कराया। उन्होंने इटारसी की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि इतिहास में हर जगह राजाओं को वर्णन मिलता है। लेकिन, रामचरित मानस में जनता का जिक्र मिलता है। डॉ. शर्मा ने जिला हॉकी संघ द्वारा प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क की तारीफ में कहा कि डीएचए की हेल्प डेस्क प्रारंभ होने के बाद हमारे पास आने वाले फोन कॉल्स कम हो गये थे।
मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि इटारसी जीवंत शहर है। कोरोना महामारी के दौरान हम लोगों के पास संपूर्ण जिले के साथ आसपास के जिलों से भी फोन आया करते थे। हम यथासंभव मदद करते थे। लेकिन, कुछ लोगों की मदद नहीं कर पाने का मलाल होता था। देर रात तक फोन आते थे और नींद पूरी नहीं होने पर हालात यह हो गये थे कि हम स्वयं डिप्रेशन में आने लगे थे। उन्होंने कहा कि इटारसी ने बेहतर तरीके से काम किया। उन्होंने कहा कि जिले में कई जगह से मरीज आते थे तो उनके साथ कोई नहीं होता था जबकि इटारसी से आने वाले मरीजों के साथ सपोर्टर्स भी होते थे। यह मददगार शहर रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!