वार्ड 8 की पार्षद ने किया प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

Ward 8 councilor honored the committees that installed the statue
  • – वार्डवासी व समिति सदस्यों ने की इस कार्य की प्रशंसा

इटारसी। शारदीय नवरात्र की नवमी और दशहरा पर्व पर वार्ड 8 की महिला पार्षद ने अपने वार्ड में प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों को सम्मानित किया। उनकी इस पहल को वार्डवासी और समिति सदस्यों ने जमकर सराहा। वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने वार्ड में विभिन्न स्थानों पर विराजित मां दुर्गा, भगवान भोलेनाथ-माता पार्वती और नंदी महाराज, साईंनाथ महाराज की प्रतिमा पंडालों पर जाकर पार्षद प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया सबसे पहले पुराने जबलपुर गेट स्थित दुर्गा पंडाल पर पहुंची और मां दुर्गा के दर्शन कर श्रीगणेश शारदा समिति संरक्षक प्रकाश पहलवान, पप्पू राजपूत, बदामी केवट, दीनू केवट, संतोष राजपूत, रोहित केवट लक्ष्मण सिंह सहित अन्य सदस्यों का स्वागत कर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पशुपति नाथ मंदिर समिति के प्रतिमा पंडाल पर जाकर विषर्जन के पूर्व समिति संरक्षक मेहरवान सिंह चौहान व समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मधुसूदन महाराज, मुकेश कुशवाहा, कमलेश बाबरिया, ममता मालवीय, शशांक मालवीय, विनय विश्वकर्मा, सुनील बाघमारे, गुनता बाघमारे, सुनीता सहित अन्य मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने श्री साईं सेवा समिति के आशीष सैनी रोहित केवट सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान ममता मालवीय, मुमताज बी, अनिता सैनी सहित अन्य मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने श्री सिद्ध बाबा समिति के संरक्षक कमलेश बाबरिया, समिति प्रमुख बिट्टू पासी, विनोद बाबा सहित अन्य समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

क्या कहते हैं वार्डवासी और समिति सदस्य

पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति संरक्षक मेहरबान सिंह चौहान ने कहा कि आपके द्वारा मूर्ति पंडालों पर पहुंचकर समिति सदस्यों का सम्मान करते देख अत्यंत खुशी हो रही है। अक्सर देखा जाता है की सम्मान करने वाले कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान करते हैं, लेकिन वार्डस्तर पर समिति सदस्यों के पास जाकर सम्मान करना ये अच्छी पहल है।

सिद्ध बाबा समिति संरक्षक कमलेश बाबरिया ने कहा की 14 वर्ष से प्रतिमा विराजित करते आ रहे हैं, वार्ड के सभी लोगों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिलता है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह सम्मानित कर समिति सदस्यों की प्रसंशा करना और हौसला बढ़ाना ये एक अच्छी पहल है।

बिट्टू पासी कहते हैं कि वार्ड 8 की आप पहली महिला पार्षद हैं जो वार्ड स्तर पर अनूठे प्रयास कर वार्ड के युवाओं और बच्चों का प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि होली पर पार्षद कप क्रिकेट प्रतियोगिता भी आपके द्वारा शुरू कराई गई और अब प्रतिमा स्थापित करने वाले समिति सदस्यों का सम्मान करना प्रशंसनीय है। समिति के रोहित केवट ने भी इस कार्य की प्रशंसा की।

error: Content is protected !!