Watch video : सेना को सलाम, रात में बिना सोये, बिना खाये किया काम

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सेना को सलाम! लगातार 32 घंटे बिना रुके, बिना थके सुखतवा नदी (Sukhtawa River) पर बेली ब्रिज (Bailey Bridge) का निर्माण कार्य कर रहे सेना के जवानों की टीम ने कल रात खाना भी नहीं खाया और ना ही रात को सोये। हमारे लिये बेलीब्रिज तैयार कर दिया। ब्रिज का काम पचास फीसद से ज्यादा हो गया है, और जो शेष काम है, वह भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। आज ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) पुन: पहुंचे और सेना के अधिकारियों से ब्रिज निर्माण के कार्य की जानकारी ली। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सेना की टीम लगातार 32 घंटे से बिना रुके, बिना थके काम कर रही है।

Bridge 2

ब्रिज तैयार हो गया है, अब लोहे की प्लेट लगेंगी और ऊपर का हिस्सा तैयार किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि कल तक यहां आवागमन की स्थिति बन जाएगी।
बता दें कि सेना की इंजीनियरिंग टीम (Engineering Team) ने रात में भी बेलीब्रिज निर्माण का काम किया है, लगातार सैनिक ब्रिज निर्माण में जुटे रहे। बताते हैं कि उन्होंने बीती रात में खाना भी नहीं खाया और कर्तव्य को प्राथमिकता देकर लगातार ब्रिज का निर्माण कार्य चलता रहा। लगातार अथक मेहनत का परिणाम यह रहा कि ब्रिज के दोनों हिस्से सुखतवा नदी के पुराने पुल के दोनों छोर से जोड़ दिये गये हैं। ब्रिज निर्माण के बाद सैनिकों के चेहरे पर संतोष के भाव थे।

अब ब्रिज के निचले हिस्से में जहां से वाहन निकलेंगे, वहां लोहे की चादरें जमाकर उनको ब्रिज के साथ कसा जा रहा है और ब्रिज के ऊपरी हिस्से में भी चैनल (Channel) बनाकर साइड से और ऊपर से ब्रिज को वाहनों के लिए सुरक्षित किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कल रविवार तक काम पूर्ण हो जाएगा। फिर एनएचएआई (NHAI)को सौंप दिया जाएगा और एनएचएआई तय करेगी कि कब से इसे वाहनों के लिए खोला जाए।

आर्मी के स्वागत की तैयारी

एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के आह्वान पर इटारसी शहर के नागरिक, संस्थाएं उन सैनिकों का स्वागत करने के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो बिना थके सुखतवा नदी पर ब्रिज बना रहे हैं। बुधवार को सुबह इटारसी से स्वागत करने लोग पहुंचेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!