इटारसी। फिलहाल आसमान पर बादल हैं, लेकिन दोपहर में धूप खिल सकती है। मौसम में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। अभी बारिश का दौर कुछ और चलने वाला है। बीती शाम से चल रही सर्द हवाओं के कारण ठंडक भी बढ़ गयी है। बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) की सिवनी मालवा (Seoni Malwa) और डोलरिया (Dolariya) के अलावा शेष सभी तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। बारिश से तवा बांध (Tawa Dam) में करीब आधा फीट पानी बढ़ गया है।
वर्षा की जानकारी
नर्मदापुरम 2.2 मिमी, सिवनी मालवा 0.0, इटारसी 12.4 मिमी, माखन नगर 9.0 मिमी, सोहागपुर 18.0 मिमी. पिपरिया 29.2 मिमी, बनखेड़ी 21.0 मिमी, पचमढ़ी 15.6, डोलरिया में 0.0 वर्षा हुई। मौसम की जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकलने की संभावना है। हालांकि फिर हल्के बादल छा सकते हैं। तापमान अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री तक रहने के आसार हैं।
तवा बांध में पानी बढ़ा
इन दिनों हो रही बारिश से तवा बांध में करीब आधा फीट पानी बढ़ा है। बता दें कि पचमढ़ी (Pachmarhi), बैतूल (Betul) के अलावा तवा बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में भी बारिश हो रही है। 29 नवंबर को बांध का जलस्तर 1161.60 फीट था जो आज सुबह 1162.10 दर्ज किया गया। 29 नवंबर से आज तक तवा में 138.20 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।