तवा डेम का जलस्तर पूर्ण भराव की ओर

Post by: Poonam Soni

इटारसी/होशंगाबाद। जिले को हरित क्रांति की सौगात देने वाले तवा बांध का जलस्तर पूर्ण भराव की ओर है। अब इसे निर्धारित जलस्तर 1166 फुट प्राप्त करने के लिए लगभग एक फुट की ही आवश्यकता है। मौसम विभाग बैतूल जिले में तेज वर्षा की संभावना जता रहा है, उससे लगता है कि बांध एक-दो दिन में पूर्ण भराव की ओर पहुंच जाएगा। जब बांध का जलस्तर निर्धारित लेबल प्राप्त कर लेगा तो सबसे पहले एचईजी के पॉवर प्लांट को पानी दिया जाएगा। इसके बाद बारिष की स्थिति को देखते हुए बांध के गेट खोले जा सकते हैं। वर्तमान में तवा बांध में लगभग छह घंटे में एक इंच पानी बढ़ रहा है। संभवतः आज रात तक बांध में 1165 फुट पानी हो जाएगा, जो वर्तमान में 1164.90 है।
जिले में बारिश की बात करें तो फिलहाल बारिश की स्थिति चिंताजनक है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार काफी कम बारिश हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 2.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 13 सितम्बर को प्रातः 8 बजे तक 887.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई है जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 1256.1 मि.मी. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 13 सितम्बर तक तहसील होशंगाबाद में 843.2 मि.मी., सिवनीमालवा में 823, इटारसी में 763.8, बाबई में 528, सोहागपुर में 988, पिपरिया में 993.4, बनखेड़ी में 778.7, डोलरिया में 868.4 एवं पचमढ़ी में 1398 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है । जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मि.मी. है। नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में सेठानीघाट का जल स्तर 935.60 फीट, तवा जलाशय का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है जबकि सुबह 8 बजे की स्थिति में जलस्तर 1164.70 फीट, बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है आज सुबह की स्थिति में जलस्तर 421.20 मीटर है तथा बारना जलाशय को अधिकतम जलस्तर 348.55 मीटर है सुबह 8 बजे की स्थिति में जल स्तर 346.76 मीटर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!