जल आवर्धन योजना में गड़बड़ी की शिकायत

जल आवर्धन योजना में गड़बड़ी की शिकायत

इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha sangathan) ने जल आवर्धन योजना (Water magnification scheme) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। संगठन ने एसडीएम और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है।
संगठन ने ज्ञापन में कहा है कि जल आवर्धन योजना में धांधली हुई है। योजना में करोड़ों रुपए आए लेकिन कार्य घटिया किया जा रहा है। घटिया पाइप डाले गए हैं, जगह-जगह रोड खुद ही पड़ी है, जो पेवल ब्लॉक लगाए जा रहे हैं वह ठीक नहीं हैं। 17 अक्टूबर 2020 से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है और जगह-जगह रोड खुदी पड़ी हुई है जिससे भक्तों को आवागमन में दिक्कतें होंगी। दुर्गा प्रतिमाओं के आवागमन में दिक्कत न हो, दुर्घटना की संभावना ना बने, संगठन इस मुद्दे को लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाने की मांग करता है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजा प्रजापति (City President Raja Prajapati,), उपाध्यक्ष उमेश चौधरी (Umesh Chaudhary, vice president), महामंत्री शशि कला रैकवार (General Minister Shashi Kala Rackwar), कोषाध्यक्ष आशीष प्रजापति(Aashish Prajapati) सदस्य सन्नी घावरी, अर्जुन बरखने, रोहित प्रजापति, संभागीय अध्यक्ष बाल बिहारी मालवीय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!